असम राइफल के जवान की बीमारी के कारण मौत
Saharanpur News - चिलकाना के गांव मानकपुर सादात निवासी असम राइफल के जवान की बीमारी के कारण मौत हो गई। जवान की असामयिक मौत से गांव में गम का माहौल...
चिलकाना के गांव मानकपुर सादात निवासी असम राइफल के जवान की बीमारी के कारण मौत हो गई। जवान की असामयिक मौत से गांव में गम का माहौल है।
थाना चिलकाना के गांव मानकपुर निवासी ऋषिपाल सिंह का पुत्र राहुल कुमार 30 अक्टूबर 2011 में असम राइफल में भर्ती हुआ था। राहुल तीन जनवरी को छुट्टी पर घर आया था। राहुल पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। मंगलवार को हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहुल के पिता की तहरीर पर चिलकाना पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहुल की अचानक मौत से गांव में गम का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।