Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरAsia Book of Records Honors Dr Sanjeev Miglani for Virtual Hypertension Workshop

डॉ मिगलानी को एशिया बुक आफ रिकार्ड ने किया सम्मानित

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा 13-17 मई को आयोजित वर्चुअल हाइपरटेंशन कार्यशाला में डॉ. संजीव मिगलानी ने ब्लड प्रेशर और उसकी जटिलताओं पर व्याख्यान दिया। इस कार्यशाला में उनकी जानकारी और सुझावों को सराहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 9 Aug 2024 06:00 PM
share Share

एशिया बुक आफ रिकार्ड की ओर से हाई ब्लड प्रेशर को लेकर वर्चुअल कार्यशाला आयोजित की गई। डा. मिगलानी ने हाइपरटेंशन को लेकर बारीकियां बताई। साथ ही जानकारी और सुझाव भी दिए। इसके लिए एशिया बुक का रिकॉर्ड की तरफ से डॉक्टर संजीव मिगलानी को सम्मानित किया गया है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से वर्चुअल हाइपरटेंशन कार्यशाला 13 से 17 मई को आयोजित की गई थी। डॉ संजीव मिगलानी ने व्याख्यान देते हुए ब्लड प्रेशर और उसकी जटिलताओं के बारे में बताया। हाई ब्लड प्रेशर धीरे-धीरे हार्ट, किडनी, और ब्रेन पर दुष्प्रभाव डालता है। डॉ संजीव मिगलानी के व्याख्यान को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से काफी सराहा गया और एशिया बुक का रिकॉर्ड की ओर से आज आए प्रतिनिधि मंडल ने डॉक्टर संजीव मिगलानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें