महाविद्यालय में लालित्य कला प्रदर्शनी का आयोजन
Saharanpur News - गंगोह के इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में लालित्य कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 9 से 12 के 200 बच्चों ने भाग लिया और उनके द्वारा बनाए गए चित्रणों की सराहना की गई। सीओ...
गंगोह छात्रों के मनोबल, मेहनत को प्रोत्साहित करने एवं बच्चों के आत्मविश्वास को बढाने के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गंगोह के प्रांगण में लालित्य कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सीओ रुचि गुप्ता, डॉ. महेश कुमार कलाविभाग अध्यक्ष जेवीजैन कॉलेज, निदेशक डॉ. जेएस चैहान, नरेन्द्र तायल आदि ने फीता काट कर किया । कक्षा 9 से 12 के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में आर्य कन्या इंटर कॉलेज से निराह अफजल, आफरीन एवं गीताज्ञान एकेडमी से शिवा, पूजा, नितिन, सक्षम, सिमरन, अनिता देवी इंटर कॉलेज सलारपुर की सलोनी नेहा ईशा, बी जनता इंटर कॉलेज बिलासपुर की शिवम, स्वीटी आदि के द्वारा बनाए गए लघु चित्रण, प्रकृति चित्रण, एवं सृजनात्मक चित्रण, ने दर्शकों ने सराहा। सीओ रुचि गुप्ता ने प्रदर्शनी को रोजगार परक बनाने का संदेश दिया। डॉ. महेश कुमार ने ग्रामीण आंचल में उपयोगी कौशल प्रदर्शनी पर बधाईं देते हुए कला कौशल को रोजगार के रूप में अपनाने पर बल दिया। निदेशक डॉ. जेएस चैहान ने आभार जताया। प्रधानचार्य शुभम गुप्ता, भूपेंदर सिंह, पूजा, रूपा सारंग एवं मंजू गर्ग का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।