कला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया आकर्षक प्रदर्शन
Saharanpur News - देवबंद बेनिसन स्कूल में आयोजित कला प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों ने आकर्षक पेंटिंग बनाई और विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।...

देवबंद बेनिसन स्कूल में आयोजित कला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उस्ताहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने आकर्षक पेंटिंग बनाकर सभी का मनमोह लिया। प्रतियोगितमा में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्रीकांत चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना तथा उनमें कला के प्रति रुचि जागृत करना है। प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। स्कूल प्रबंधक डॉ. शाइस्ता चौधरी और नदीम चौधरी ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हम्माद, हमना अंसारी, नीदा, अमानिया, आयशा, इब्राहिम, अफीफा, हिबा, आरुष, अराध्या और मिष्ठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।