Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsArpit Kumar Achieves 471st Rank in UPSC Exam Celebrated by Villagers
अर्पित का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
Saharanpur News - देवबंद के अर्पित कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 471वीं रैंक हासिल की। उनके गांव गंगदासपुर में लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। ट्रैक्टर पर बैठाकर उन्हें दुगचाड़ा बस स्टैंड से गांव तक लाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 25 April 2025 12:38 AM

देवबंद यूपीएससी की परीक्षा में 471 वीं रैंक पाकर चयनित अर्पित कुमार का गुरुवार शाम उनके गांव पहुंचने पर ग्रामीणो द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान परिजन और ग्रामीण उन्हें ट्रैक्टर पर बैठाकर दुगचाड़ा बस स्टैंड से लेकर गांव तक पहुंचे।
देश की सबसे बड़ी सिविल परीक्षा पास करने वाले अर्पित कुमार गुरुवार को अपने परिजनों से मुलाकात करने देवबंद के गांव गंगदासपुर पहुंचे। अर्पित के ताऊ महकार सिंह, चाचा राबजीर सिंह, मनीष, बाबा सुखपाल और चचेरे भाई सुमित सहित ग्रामीणो ने उनका भव्य स्वागत कर आर्शीवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।