सेना की मेहनत लाई रंग, दूसरा ऑक्सीजन प्लांट भी चालू
राजकीय मेडिकल कॉलेज में सेना ने दूसरा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट चालू कर दिया। इस प्लांट के चालू होने के बाद अब मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या नहीं आएगी।...
सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सेना ने दूसरा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट चालू कर दिया। इस प्लांट के चालू होने के बाद अब मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या नहीं आएगी। मेरठ 510 आर्मी बेस वर्कशॉप और 609 ईएमई बटालियन मेरठ असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मानस कुमार बेहरा के नेतृत्व में 2 मई से इंजीनियरों की टीम मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को ठीक करने में लगी हुई थी। टीम द्वारा आज दूसरा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट भी चालू कर दिया गया।
बता दें राजकीय मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 500 बेड हैं। जहां तीन-तीन सौ लीटर के दो ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट द्वारा भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन दी जाएगी। डीएम अखिलेश सिंह व आर्मी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मानस कुमार बेहरा ने बताया कि कॉलेज में लगा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट काफी डैमेज हो गया था। जिसको टीम द्वारा रिपेयर कर चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्लांट का कंप्रेसर और मोटर खराब थी। जिसे ठीक किया गया। हाइड्रोलिक लाइन को भी ठीक किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्य को सफल बनाने में डॉ. नवदीप गुप्ता तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी का विशेष सहयोग रहा। 10 सदस्यों की टीम ने रात दिन कार्य किया। ऑक्सीजन गैस प्लांट को ठीक करने के लिए दिल्ली, अहमदाबाद से भी पार्ट्स मंगाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।