Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsAnnual Sports Competition at Deoband Doon Valley School Sees Outstanding Student Performance

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम

Saharanpur News - देवबंद दून वैली स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने 100, 200, और 400 मीटर दौड़, ब्लाइंड फोल्ड दौड़, और बाधा दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न कक्षाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 29 Jan 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम

देवबंद दून वैली स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 100, 200 व 400 मीटर दौड़, ब्लाइंड फोल्ड दौड़ व बाधा दौड़ आदि ने विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा छह के लड़कों की 100 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम, नमन द्वितीय और नबील तृतीय रहे। जबकि बालिकाओं की 200 मीटर दौड़ में कक्षा 6 की असमी प्रथम, रफत द्व्तिीय और उमरा तृतीय स्थान पर रही। बाधा दौड़ में कक्षा 6 के हरवंश प्रथम, प्रत्यक्ष द्वितीय और आलोक तृतीय रहे। सातवीं कक्षा के लड़कों की 100 मीटर दौड़ में अंकुश प्रथम, मोहम्मद उजैर द्व्तिीय एवंअमन तृतीय रहे। लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में अनन्या प्रथम, रूद्रा द्वितीय और वेदांशी तृतीय रही। ब्लाइंड फोल्ड रेस में समरा और अनन्या प्रथम, वैष्णवी और अविका द्व्तिीय जबकि अवी और वानी तृतीय रहे। आठवीं कक्षा की 200 मीटर दौड़ में फैजाईल प्रथम, दिपेश द्वितीय व प्रियांश तृतीय रहे। जबकि लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में आलिया प्रथम, यशिका द्व्तिीय, जैना और वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता और प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें