वादों का समय से निस्तारण करें
बेहट के अपर आयुक्त रमेश यादव ने शनिवार को तहसील का वार्षिक मुआयना किया। उन्होंने सभी कार्यालयों के अभिलेखों की जांच की और सफाई की स्थिति देखी। न्यायालयों में वादों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की...
बेहट अपर आयुक्त रमेश यादव ने शनिवार को तहसील बेहट का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों में अभिलेखों की जांच की और तहसील परिसर की साफ-सफाई परखते हुए संग्रह अनुभाग में कर्मचारियों को सेवा पुस्तिकाओं की प्रविष्टियां पूरी न होने पर नाराजगी जाहिर की।
तहसील मुख्यालय पहुंचे अपर आयुक्त रमेश यादव ने तहसील परिसर की साफ सफाई देखते हुए न्यायालयों में वादों के निस्तारण की स्थिति देखी और वादों का समय से निस्तारण करने और पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद आपूर्ति विभाग पहुंचकर आवेदनों की समीक्षा कर विस्तार से जानकारी हासिल की। अपर आयुक्त संग्रह अनुभाग पहुंचे जहां उन्हें कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं की पविष्टियां पूरी नहीं मिली तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उनके द्वारा बाबेल व ताजपुरा में बने बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी बूथ शून्य नहीं रहना चाहिए। नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े ताकि कोई ही पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रहे। इस अवसर पर एसडीएम न्यायिक स्वेता पांडेय, तहसीलदार प्रकाश सिंह, नायब तहसीलदार समेत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।