विरोध के बीच 45 बीघा कृषि भूमि कब्जा मुक्त
Saharanpur News - चिलकाना में कमिश्नर के आदेश पर गांव कालू माजरा में एसडीएम सदर ने तालाब की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाया। इस दौरान गांव के लोगों ने...
चिलकाना में कमिश्नर के आदेश पर गांव कालू माजरा में एसडीएम सदर ने तालाब की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटवाया। इस दौरान गांव के लोगों ने विरोध किया, तो पुलिस ने विरोध करने वालों को थाने में पहुंचा दिया।
एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह चिलकाना पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर गांव कालू माजरा पहुंचे। इस गांव में अहाड़ी अब्दुल्लापुर के कुछ लोगों ने तालाब की करीब 45 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। बार-बार कब्जा खाली करने के आदेश देने के बाद भी ग्रामीणों ने तालाब की जमीन को खाली नहीं किया था। कमिश्नर के आदेश पर एसडीएम सदर ने कब्जा करने वालों को चेतावनी दी, लेकिन महिला तथा पुरुषों ने कब्जा हटाने वाली टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। महिलाएं कब्जा हटा रहे ट्रैक्टर के आगे लेट गई। मौके पर मौजूद महिला पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं तथा पुरुषों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया। तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कर शाम के समय हिरासत में लिए गए ग्रामीणों की कोशिश पुलिस ने छोड़ दिया। एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।