आज हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती
Saharanpur News - डीएम ने सीडीओ व एसडीएम को निर्देश दिए कि बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई...
डीएम ने सीडीओ व एसडीएम को निर्देश दिए कि बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद एवं तहसील मुख्यालयों पर जन्मदिवस मनाया जाना सुनिश्चित करने के लिए सीडीओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। तहसील सदर और कलक्ट्रेट में संयुक्त रूप से और विकास भवन में अलग से कार्यक्रम होगा। उन्होंने एसडीएम बेहट, देवबन्द, नकुड़ और रामपुर मनिहारान को निर्देशित किया कि अपनी-अपनी तहसील में जन्म दिवस मनाना सुनिश्चित करें। डीएम ने निर्देशित किया कि जन्मदिवस मनाए जाने के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल और आदर्श आचार संहिता के प्राविधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।