सभी गुट 28 अप्रैल को एक मंच पर मनाएगे आंबेडकर समता सम्मेलन
Saharanpur News - देवबंद में 25 और 28 अप्रैल को होने वाले आंबेडकर समता सम्मेलन कार्यक्रम को एक ही दिन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। भीम आर्मी के दीपक बौद्ध ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम संयोजक...

देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में 25 व 28 अप्रैल को होने वाले आंबेडकर समता सम्मेलन कार्यक्रम को एक ही करने का निर्णय लिया गया। सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक में 28 अप्रैल को कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। भीम आर्मी के संस्थापक सदस्य दीपक बौद्ध ने समाज को मजबूत बनाने के लिए एक मंच पर आने का आह्वान किया। कहा कि सभी संगठन मिलकर आंबेडकर समता सम्मेलन को सफल बनाएंगे। कार्यक्रम संयोजक शिवकुमार को नियुक्त किया गया। बैठक में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, सभासद पति अजय गांधी, सुशील जयसवाल, रामकरण बौद्ध, नरेंद्र मास्टर, नरेंद्र लांबा, अजय एडवोकेट व सुभाष प्रधान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।