अग्निवीर भर्ती रैली में दूसरे दिन 968 अभ्यर्थियों ने दिखाया दम
Saharanpur News - सहारनपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया। दूसरे दिन 968 अभ्यर्थियों ने दौड़ में भाग लिया, जिसमें तकनीकी श्रेणी और सामान्य ड्यूटी के लिए जोश देखने को मिला।...
सहारनपुर बुधवार को महानगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में 13 जिलों के अभ्यर्थियों ने अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लिया। अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन स्टेडियम में 968 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। भर्ती रैली में तकनीकी श्रेणी और सामान्य ड्यूटी के लिए अभ्यर्थियों में देश के प्रति जोश और जुनून देखने को मिला। अभ्यर्थियों के ग्रुप को बारी-बारी से दौड़ाया, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की तो कुछ अभ्यर्थियों के हाथ निराशा लगी। भर्ती रैली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। अग्निवीर भर्ती रैली की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई थी जो कि दो जनवरी तक चलेगी। तीन से पांच जनवरी तक मेडिकल प्रशिक्षण के निर्धारित हैं।
------
दूसरे दिन तकनीकी श्रेणी और सामान्य ड्यूटी के लिए दौड़े अभ्यर्थी
अग्निवीर भर्ती रैली में स्पोर्ट्स स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर दूसरे दिन तकनीकी श्रेणी और सामान्य ड्यूटी के लिए अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। अभ्यर्थियों में सेना के लिए जोश देखने को मिला। पूरे जज्बे के साथ अभ्यर्थी ट्रैक पर दौड़ें।
---------------
दूसरे दिन इन जिलों के युवाओं ने लिया दौड़ में हिस्सा
तकनीकी श्रेणी और सामान्य ड्यूटी के लिए दूसरे दिन बागपत, बिजनौर मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, रामपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। सामान्य ड्यूटी के लिए गौतमबुद्धनगर के दादरी और जेवर के अभ्यर्थियों ने भी दौड़ लगाई।
----------------
आज इन जिलों के अभ्यर्थी दौड़ेंगे
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी रैली के लिए आज गुरुवार को बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर और शिकारपुर के अभ्यर्थी दौड़ेंगे।
-----------------
स्टॉपवाच की खल रही कमी
स्टेडियम में दौड़ लगाकर लगाकर बाहर आ रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि स्टॉपवाच की कमी खल रही हैं। ट्रैक पर दौड़ने से पहले स्टॉपवाच को उतरा दिया जाता हैं, इससे काफी परेशानी हो रही हैं। समय के अनुसान अनुशासन से दौड़ नहीं लग पा रही हैं।
-------
होटल पर भिड़े अभ्यर्थी
बुधवार को अग्निवीर भर्ती के बाद दोपहर के समय रेलवे स्टेशन के पास अभ्यर्थियों में खाने को लेकर भिड़ गए। हाथापाई की नौबत आने से पहले ही अभ्यर्थियों को होटल संचालक व स्थानीय लोगों द्वारा समझा बुझाकर शांत कर दिया गया।
---
-रात में स्टेशन पर सोए अभ्यर्थी
अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आए अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर सोते हुए नजर आए। स्टेशन पर सोते अभ्यर्थियों से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि आसपास के हॉटल में कमरे फुल हो गए थे। जिसके चलते कमरा नहीं मिल पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।