Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsAfter about one and a half month the new market will open again from today

करीब डेढ़ माह बाद आज से फिर खुलेगी नवीन मंडी

Saharanpur News - करीब डेढ़ माह बाद नवीन मंडी आज फिर से खुलेगी। बीच मे हॉट स्पॉट के चलते मंडी को अस्थाई तौर से अंबाला रोड आदि जगहों पर शिफ्ट किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 31 May 2020 06:27 PM
share Share
Follow Us on

करीब डेढ़ माह बाद नवीन मंडी आज फिर से खुलेगी। बीच मे हॉट स्पॉट के चलते मंडी को अस्थाई तौर से अंबाला रोड आदि जगहों पर शिफ्ट किया गया था। लेकिन अब दोबारा यही कामकाज होगा। इसके लिए साफ सफाई के साथ मंडी परिसर को सेनेटाइज़ कराया गया हैं। वहीं, अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए, फल-सब्ज़ी व अनाज मंडी को अलग-अलग शिफ्टों में चलाया जाएगा।

डीडी मंडी रिंकी जायसवाल ने बताया कि हॉट स्पॉट घोषित होने के चलते अस्थाई तौर पर फल सब्जी मंडी को अंबाला रोड और अनाज व दाल मंडी को एसडी कॉलेज बेहट अड्डे पर स्थानांतरित किया गया था। अब हॉट स्पॉट खत्म हो गया हैं तो अंबाला रोड पर बारिश आदि की भी दिक्कत आ रही थी।

इसी से व्यापारियों आदि की मांग पर आज से पुनः नवीन मंडी स्थल पर ही मंडी का संचालन किया जाएगा। डीडी मंडी के अनुसार, अबकी बार फल सब्ज़ी की दुकानों का दूर-दूर फैलाव किया जाएगा। आधी दुकानें पुरानी जगह यानि फल सब्ज़ी मंडी में ही चलेंगी तो आधी दुकानें मैंगो पैक हाउस साइड में खाली जगह में लगाई जाएंगी।

अलग अलग शिफ्टों में होगा काम

उपनिदेशक मंडी रिंकी जायसवाल ने बताया कि मंडी परिसर में दोबारा से मंडी के संचालन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। कोई रेहड़ी या फड़ वाला मंडी के अंदर या सामने सड़क पर दुकान नही लगा सकेगा। सुबह 6 बजे के बाद सब्जी की कोई आवक नही होगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंडी में केवल पासधारक रिटेलर ही प्रवेश कर सकेंगे। यही नहीं, शिफ्टों में काम होगा। सुबह 5 बजे से 10 बजे तक फल व सब्जी तथा 12 बजे से 7 बजे तक दाल मंडी का समय रहेगा। 10 से 12 बजे के बीच 2 घंटे सफाई आदि होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें