कार्यप्रणाली में सुधार करें पुलिस अधिकारी : एडीजी
Saharanpur News - मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छोटी-मोटी कमियों पर ध्यान दिया गया और उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को साफ-सफाई...
सहारनपुर मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्था का हाल जाना। छोटी-मोटी कमियां मिलने पर उसे दूर करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने डीआईजी अजय कुमार साहनी के साथ परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन परिसर में अधिकारियों के साथ पूरे परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। इसके साथ ही पुलिस लाइन में परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, मैस, बैरक, कैंटीन, शौचालय, जिम और पुलिस अस्पताल का निरीक्षण किया। वाहनों के बारे में जानकारी ली। साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। बैरक, शौचालय, कैंटीन आदि में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि पुलिस लाइन का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।