अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाएं : एडीजी
Saharanpur News - सहारनपुर में अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने अपराधों पर नियंत्रण और लंबित मामलों के निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। उन्होंने महाकुंभ और गणतंत्र दिवस के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही। सभी...
सहारनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने और लंबित मामलों का समय रहते निस्तारण कराने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर भी सतर्क रहें। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के बारे में लोगों को बताया जाए। शुक्रवार देर शाम पुलिस लाइन स्थित सभागार में एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि संदिग्धों पर नजर रखी जाए और रात में गश्त बढ़ाते हुए महाकुंभ और गणतंत्र दिवस को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। पिछले दिनों हुई घटनाओं का जल्द खुलासा किया जाए। कहा सभी अधिकारी और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में रोजाना पैदल गश्त करें। संवदेनशील इलाकों की कड़ी निगरानी की जाए। थाने पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण कराया जाए। इसमें किसी तरह की कोताही ना बरती जाए। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात सागर जैन, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, सीओ मुनीश चंद्र, अशोक सिसौदिया सहित सभी सर्किल सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।