Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsADG D K Thakur Inspects Behat Police Station Urges Timely Resolution of Pending Cases

लंबित मामलों का समय रहते कराए निस्तारण: एडीजी 

Saharanpur News - बेहट अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने शनिवार को कोतवाली बेहट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित मामलों के समय पर निस्तारण और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 12 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

बेहट अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर ने शनिवार को कोतवाली बेहट का औचक निरीक्षण कर लंबित मामलों का समय रहते निस्तारण कराए जाने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को भी सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर के कोतवाली पहुंचते ही पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एडीजी ने सबसे पहले अपराध रजिस्टर को देखते हुए अन्य अभिलेखों की बारीकी से समीक्षा की,जिसमें कुछ खामियां पाई जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, मैस, कर्मचारियों की बैरग आदि सफाई व्यवस्था को परखा। इस दौरान थाना दिवस पर पहुंचे 4 फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से लिया जाए, लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सीओ अभितेष सिंह, सीओ प्रीति यादव, नायब तहसीलदार मुकुल सागर, हल्का लेखपाल, इंस्पेक्टर, सत्येंद्र प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें