कार्रवाई: पराली जलाने पर सात किसानों से वसूले 37,500 रुपये, मची खलबली
-घटना न रोक पाने पर लेखपालों व प्राविधिक सहायकों को नोटिस500 रुपये का जुर्माना वसूला हैं। जिसे लेकर किसानों में खलबली मची हैं। साथ ही घटना न रोक पाने के चलते संबंधित लेखपालों व प्राविधिक सहायकों को...
-घटना न रोक पाने पर लेखपालों व प्राविधिक सहायकों को नोटिस
सहारनपुर। संवाददाता
पराली जलाने को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख दिखाते हुए, 7 किसानों से 37,500 रुपये का जुर्माना वसूला हैं। जिसे लेकर किसानों में खलबली मची हैं। साथ ही घटना न रोक पाने के चलते संबंधित लेखपालों व प्राविधिक सहायकों को नोटिस दिए हैं।
उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्रा ने बताया कि एनजीटी आदेशों में पराली जलाने पर ढाई से 15 हज़ार तक का जुर्माना व पुनरावृत्ति पर जेल का प्रावधान हैं तो पराली जलाने से न रोक पाने में विफल, उत्तरदायी कर्मचारियों के लिए 3 माह जेल या 10 हज़ार जुर्माना या दोनों का प्रावधान हैं। इसी के तहत 7 किसानों गंगोह शीतलपुर के पंजाब सिंह व नकुड़ के सरूरपुर तगा के मित्रपाल से 5-5 हज़ार, जवासाखेड़ी के कंवरपाल व चरमल सिंह से ढाई-ढाई हजार, चाऊपुरा के जसबीर से ढाई व सत्तार से 5 हज़ार तथा सतसरा बेरखेड़ी के किसान कश्मीर सिंह से 15 हज़ार जुर्माना वसूली कि कार्रवाई की गईं हैं। वहीं प्राविधिक सहायक विशेष कुमार, विकास, ओपीन, सोनू, बीटीएम दिनेश कुमार तथा लेखपालों सगीर ढलावली, कुमार पराशर सतसरा, रणसिंह जवासाखेड़ी व जनेश्वर खैरसाल को नोटिस जारी किए गए हैं। कार्रवाई से कर्मचारियों में भी बैचेनी बढ़ गईं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।