कच्ची शराब बनाते युवक को दबोचा

पुलिस ने जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।उनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब, ड्रम में करीब 190 लीटर लहन, एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 20 May 2021 04:10 AM
share Share

सरसावा। पुलिस ने जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। उनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब, ड्रम में करीब 190 लीटर लहन, एक किलोग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए।

पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गांव मंधौर के जंगल में मुखबिर की निशानदेही पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने गांव वासी शक्ति सिंह उर्फ छोटा पुत्र सौ सिंह को वहां कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 20 लीटर कच्ची शराब 190 लीटर कच्ची शराब ड्रम में रखी हुई मिली तथा एक किलोग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पकड़े गए युवक के खिलाफ़ शराब अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें