एक साल पहले दो अप्रैल को सहारनपुर में मिलता था पहला कोरोना संक्रमित
Saharanpur News - पिछले साल दो अप्रैल को चिलकाना में मिला था पहला केस-अब तक कोरोना से हो चुकी हैं 135 लोगों की मौत -कोरोना का आंकड़ा हुआ 10817, स्वस्थ हुए 10576,एक्टिव...
कोरोना महामारी को एक साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कोरोना से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिला है। शहर में दो अप्रैल-20 को चिलकाना के दुमझेड़ा में पहला मरीज मिलने के बाद यह सिलसिला रुका ही नहीं। एक साल में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10817 पहुंच गया। इसमें 10576 मरीज ठीक हो चुके हैं। 135 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं। एक्टिव केस अब भी 241 बने हुए हैं। फरवरी महीने में उम्मीद जगी थी कि कोरोना अब लगभग खत्म हो जाएगा। लेकिन मार्च महीने में जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं, इससे विभाग के सामने फिर से मशिकलें बढ़ने वाली है।
सितंबर माह मिले थे सर्वाधिक मरीज
कोरोना माहमारी के लिहाज से सितंबर 2020 का महीना सबसे खतरनाक रहा। इस महीने में सबसे अधिक मरीज कोरोना के मिले थे। सितंबर में संक्रमितों की संख्या 3173 थी। इसके बाद से विभाग बेहद चितिंत हो गया था। लेकिन जैसे ही महीना बदला। यह आंकड़े आधे पर आ गए।
अगस्त में हुई कोरोना से पहली मौत
जिले में कोरोना से पहली मौत अगस्त 2020 में हुई थी। जिसमें 44 वर्षीय नवीन नगर निवासी व्यक्ति ने दम तोड़ा था। इसके बाद कोरोना ने एकाएक लोगों की जिंदगी को लील लिया। आलम यह है कि अब तक कोरोना 135 लोगों की जान ले चुका हैं।
कोरोना के अब तक के आंकड़ों पर एक नजर
संक्रमित मिले ------------10817
ठीक हुए ------------------10576
एक्टिव केस --------------241
कोरोना से मौत ----------135
कोरोना टेस्टिंग ---------5.50 लाख से अधिक
कोरोना मरीजों की संख्या कम तो हुई हैं। लेकिन जिस तरह देश में मरीज मिले हैं। उससे सचेत रहने की जरुरत है। लोगों को मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। ताकि संक्रमण को रोका जा सकें। कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, जो लोग टीकाकरण की पात्रता श्रेणी में हैं वे टीका जरुर लगवाएं।
डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।