खनन से भरे ट्रक से महिला को रौंदा
Saharanpur News - करनाल हाईवे पर खनन से भरे ट्रक ने बाइक सवार एक महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो...
गंगोह। करनाल हाईवे पर खनन से भरे ट्रक ने बाइक सवार एक महिला को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
गांव जेहरा निवासी 40 वर्षीय महिला सरिता अपने पुत्र निखिल के साथ बाइक से गंगोह आ रही थी। बाईक को चैसाना से तेज गति से आ रहे खनन से भरे ट्रक की बाइक से टक्कर हो गई। निखिल तो बच गया लेकिन महिला ट्रक के साथ लगभग 50 मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर महिला को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पूर्व में भी रोक के बावजूद खनन माफिया ओवर लोड ट्रकों को व्यस्त रास्तों से निकलने के कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।