श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरी, एक दर्जन घायल
Saharanpur News - शाकुंभरी देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पहिया फटने से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में करीब एक दर्जन से...
छुटमलपुर। शाकुंभरी देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पहिया फटने से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी फतेहपुर में भर्ती कराया। जहां से गम्भीर हालत के चलते सात घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना शनिवार दोपहर बाद की है। थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार के गांव इकबालपुर खाताखेड़ी निवासी श्रद्धालु शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर माता शाकुंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के गांव माण्डूवाला के समीप पहुंचे, तो ट्रैक्टर का अगला टायर फट गया। टायर फटने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश पुत्र अतर सिंह, पूनम एवं रेखा पुत्री मुकेश, मनीषा पुत्री जगदीश, राजबीर सिंह पुत्र रूपवचन, विपिन पुत्र प्रकाश, राकेश पुत्र तेजपाल, बबिता पत्नी निजम, मित्तो पत्नी गुठठल, आर्य पुत्र गुठ्ठल, आकाश पुत्र मुकेश, पूनम पत्नी विशेष, बबली पत्नी जगदीश, मोनिका पुत्री काका को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर भर्ती कराया गया। जहां गम्भीर हालत के चलते मुकेश पुत्र अतर सिंह, राजबीर सिंह पुत्र रूपवचन, राकेश पुत्र तेजपाल, मित्तो पत्नी गुठ्ठल, आर्य पुत्र गुठठल, रविंन्द्र मोनिका पुत्री काका को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।