सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत
Saharanpur News - रुड़की हाईवे पर ग्राम बड़कला के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसा की सूचना पर परिवार में भी कोहराम मचा...
छुटमलपुर। रुड़की हाईवे पर ग्राम बड़कला के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसा की सूचना पर परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।
सड़क हादसा थाना फतेहपुर क्षेत्र में रुडकी हाइवे पर बड़कला गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाने के गांव लालवाला खालसा निवासी विनोद पुत्र शोभाराम अपनी पत्नी रेखा के साथ बाइक से भगवानपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रुड़की हाईवे पर ग्राम बड़कला के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
देवबंद। गुरुवार को गांव घलौली निवासी राहुल अपने साथी विरेन्द्र के साथ बाईक से देवबंद आ रहा था। इसी दौरान स्टेट हाइवे स्थित सांईधाम मंदिर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।