Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur News74 percent of vehicles installed fast

74 फीसदी वाहनों में लगा फास्टैग

Saharanpur News - फास्टैग को लेकर मंगलवार को सख्ती का असर दिखाई दिया। सरसावा और छुटमुलपुर टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी फास्टैग लगवाने के लिए लोगों ने उत्सुकता दिखाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 18 Feb 2021 03:33 AM
share Share
Follow Us on

सरसावा। फास्टैग को लेकर मंगलवार को सख्ती का असर दिखाई दिया। सरसावा और छुटमुलपुर टोल प्लाजा पर दूसरे दिन भी फास्टैग लगवाने के लिए लोगों ने उत्सुकता दिखाई। परिणाम यह रहा मंगलवार तक फास्टैग लगवाने वालों की संख्या महज 70 फीसदी थी। वह बढ़कर अब बुधवार तक 74 प्रतिशत हो गई।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सोमवार मध्य रात्रि से फास्टैग अनिवार्य कर दिया। फास्टैग लागू होने के बाद सोमवार रात और मंगलवार को दिनभर टोल के लिए तू-तू, मैं-मैं की, लेकिन इसके बाद भी उन्हें दोगुना टोल देना ही पड़ा। इसको देखते हुए लोगों ने जागरुकता दिखाते हुए खुद ही टोल प्लाजा पर लगे शिविर पर फास्टैग लगवाना मुनासिब समझा। बुधवार को अधिकांश गाड़ी फराटे भरती हुई टोल प्लाजा से निकल गईं। क्योंकि उन गाड़ियों पर पहले से ही फास्टैग लगा हुआ था। कुछ गाड़ी चालक टोल प्लाजा पर पहुंचे तो जब उन्हें दोगुना टोल देने की बात कहीं गई तो उन्होंने वही टोल पर ही अपनी गाड़ी पर फास्टैग स्टीकर लगवा लिया।

एनएचएआई के सीनियर मैनेजर प्रवीण कटियार ने बताया कि सरसावा टोल प्लाजा पर रविवार को 63 प्रतिशत, सोमवार रात्रि तक 70 प्रतिशत वह मंगल रात्रि तक 74 प्रतिशत लोगों ने अपने वाहनों पर फास्टैग लगवा लिया है। छुटमलपुर स्थित टोल प्लाजा पर आज तक लोगों ने 68 प्रतिशत ही फास्टैग लगवाया है। सरसावा टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप पाठक ने कहा कि जिस रफ्तार से लोग यहां अपने अपने वाहनों पर अपनी मर्जी से फास्टैग लगवा रहे हैं, इससे लगता है कि इसी सप्ताह में सो प्रतिशत वाहनों पर फास्टैग स्टीकर लग जाएंगे। उसके बाद यहां होने वाले झगड़े से भी हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी और लोगों को लंबी-लंबी लाइनों में भी नहीं लगना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें