72.9 फीसदी लोगों को लगाया कोरोना का टीका

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को वैक्सीनेशन किया गया। 46 केंद्रों पर 18 और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 20 May 2021 04:10 AM
share Share

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह है। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को वैक्सीनेशन किया गया। 46 केंद्रों पर 18 और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। जबकि 16 लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई।

सीएमओ डॉक्टर बीएस सोढ़ी ने बताया कि बुधवार को 46 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इन केंद्रों पर 9100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। जिनमें से 6636 लोग केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए पहुंचे। जबकि 16 लोगों कोरोना की दूसरी डोज लगवाई है। इस प्रकार बुधवार को 72.9 फीसदी टीकाकरण हुआ है। गंगोह में 358, मुजफराबाद में 452, पुवारंका में 443, रामपुर मनिहारान में 309, सरसावा में 540, देवबंद में 349, नागल में 385, नकुड में 340, नानौता में 208, सढौली कदीम में 338 सुनहेटी में 275 और सहारनपुर सिटी के केंद्रों पर 2639 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। 18 साल से अधिक उम्र के 5900 में से 4951 युवाओं ने टीका लगाया। जबकि 949 लोग नहीं आए। युवाओं के टीकाकरण का प्रतिशत 83.9 रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें