दुकानदार ने पानी से भरे गड्ढे में गिरी बच्ची को सुरक्षित निकाला
रामपुर मनिहारान में तेज बारिश के कारण एक 7 वर्षीय बच्ची पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। दुकानदारों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकानदारों ने बताया...
रामपुर मनिहारान। बारिश के चलते पाइप लाइन के टूटे पड़े गड्ढे में एक 7 वर्षीय बच्ची पानी में गिरकर डूबने लगी। तभी आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह बच्ची को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नगर के मेन बाजार में पानी की सप्लाई का पाईप टूटने के बाद तेज बारिश के चलते गड्ढे में इतना पानी भर गया कि गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा था। तभी एक स्कूल की 7 वर्षीय बच्ची अचानक पानी से भर उस गड्ढे में गिर गई। बच्ची को गड्ढे में गिरा देख आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए। दुकानदार मोहम्मद फजक्कीर ने बच्ची को पानी से भरे गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार मुज्जिम्ल, मेहताब, अहसान, नदीम अहमद, अंकित कश्यप, मनोज, सद्दाम, सादिक, गौरव गुप्ता, सोनू का कहना है कि गड्ढे में इतना पानी भर गया था कि बच्ची को गड्ढा बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया और वह गड्ढे में गिर गई। अगर जल्द ही बच्ची को बाहर नहीं निकाला जाता तो कुछ भी हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।