जहरीले पदार्थ के सेवन से व्यक्ति की मौत
Saharanpur News - नानौता क्षेत्र के एक गांव में 65 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। चिकित्सक ने उसे...
नानौता नानौता क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध अवस्था में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से करीब 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कारवाई के शव का अन्तिम संस्कार कर दिया है।
मंगलवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 65 वर्षीय घसीटू ने संदिग्ध अवस्था के चलते किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें चिकित्सक के यहां दिखाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर लिया। परन्तु परिजनों ने लिखित में बिना किसी कानूनी कारवाई की बात कहते हुए शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।