65.5 फीसदी छूटे फ्रंटलाइन वॉरियर ने लगवाया कोरोना का टीका
Saharanpur News - दूसरे चरण के टीकाकरण में रह गए फ्रंटलाइन वॉरियर को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान 3307 में से 2165 फ्रंटलाइन वॉरियर ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।...
दूसरे चरण के टीकाकरण में रह गए फ्रंटलाइन वॉरियर को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान 3307 में से 2165 फ्रंटलाइन वॉरियर ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। जिसके चलते 75.5 फीसदी टीकाकरण हुआ। अब स्वास्थ्य विभाग ने तीसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी है।
सोमवार को 20 केंद्रों पर 29 बूथ आयोजित किए गए। जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, नेहरू मार्केट स्थित पुराना अस्पताल, केयर और तारावती अस्पताल में 2791 में से 1569 फ्रंटलाइन वॉरियर को वैक्सीन लगवाई। गंगोह सीएचसी 30, मुजफ्फराबाद 49, पुवारंका 20, रामपुर मनिहारान में 93, सरसावा 144, देवबंद 141, नागल पांच, नकुड़ में 27, नानौता में 30 और सढ़ौली कदीम पर 57 फ्रंटलाइन वॉरियर को कोरोना का टीकाकरण हुआ। इस तरह से सोमवार को 3307 में से 2165 फ्रंटलाइन वॉरियर का वैक्सीनेशन हुआ। जिसका प्रतिशत 65.5 रहा।
टीकाकरण के दौरान फ्रंटलाइन वॉरियर में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही केंद्रों पर फ्रंटलाइन वॉरियर पहुंचे। सबसे पहले मोबाइल पर आए मैसेज को देखा। इसके बाद उन्हें टीकाकरण के लिए भेजा गया।
उधर, सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि दूसरे चरण में छूटे फ्रंटलाइन वॉरियर को वैक्सीन लगाई गई। 3307 में से 2165 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।