श्रीराम के आदर्शो को जीवन में उतारने का आह्वान
भारतीय कला मंच रामलीला सभा, गोविंद नगर द्वारा 54वां श्री रामलीला महोत्सव पंडित प्रियवृत शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कपिल, डा.राजीव तिवारी और डा.शिप्रा तिवारी...
भारतीय कला मंच रामलीला सभा ,गोविंद नगर द्वारा आयोजित 54वां श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ पंडित प्रियवृत शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचरण के साथ हवन,यज्ञ के साथ किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल,डा.राजीव तिवारी, डा.शिप्रा तिवारी ने कहा कि प्रभु श्रीराम जैसे आदर्शो को जीवन में उतारने से समाज की उन्नति हो सकेगी। सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, महामंत्री स.सर्वजीत सिंह धीर,संयोजक स.पुनीत सिंह धीर, प्रबधंक वरूण शर्मा, धर्मपाल जोशी, सौरभ भारद्वाज, धनश्याम पंत ने भी अपने विचार रखे। श्रवण कुमार एवं नारद मोह की लीला का सफल मंच प्रभारी राम स्वरूप सागर एवं मंचन वरिष्ठ निर्देशक वरूण शर्मा व पंडित मोहित वशिष्ठ के सफल निर्देशन में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।