चार वर्षीय बच्चे की बुखार से मौत
इस्लामनगर में बुखार से पीड़ित 4 वर्षीय बच्चे कार्तिक की हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। कार्तिक को 20 दिनों से बुखार था और उसे इलाज के लिए चंडीगढ़...
गांव इस्लामनगर में बुखार से पीड़ित एक 4 वर्षीय बच्चे की हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक बच्चा चार बहनों का अकेला भाई था। इस्लामनगर के सुशील का 4 वर्षीय बच्चा कार्तिक करीब 20 दिनों से बुखार से पीड़ित था। कार्तिक को बुखार के चलते उसके पिता सुशील ने इस्लामनगर में एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया था। जब उसे वहां आराम नहीं हुआ। तो वह उसे सहारनपुर ले गए। जहां से चिकित्सक ने दो दिनों के उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई चंडीगढ़ में बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे के शव को इस्लामनगर में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।