सिपाही समेत कोरोना के 39 नए केस मिले

जिले में कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा है। शनिवार को डायल 112 के सिपाही समेत कोरोना के 39 कोरोना संक्रमित मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 1 Aug 2020 10:34 PM
share Share

जिले में कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा है। शनिवार को डायल 112 के सिपाही समेत कोरोना के 39 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमितों में महानगर, देवबंद और पठेड़ क्षेत्र के रहने वाले है। वहीं 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1076 हो गई। जबकि 700 मरीज स्वस्थ हो गए। 376 एक्टिव केस बचें हैं।

शनिवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज से कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एंटीजन किट से कोरोना संदिग्धों की जांच कराई। जिसमें 39 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमितों में डायल 112 के सिपाही और होमगार्ड शामिल है। इनके साथ ही शारदा नगर में चार, शांति नगर, न्यू नंद विहार, गिल कालोनी, राघव पुरम, खानआलमपुरा, गलीरा रोड, जनकनगर में कोरोना संक्रमित पाए गए।

देवबंद में सात और एक पठेड़ में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।वहीं, 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जिसके बाद कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज से तीन, ग्लोकल मेडिकल कॉलेज से आठ और फतेहपुर से छह कोरोना मरीजों की छुट्टी कर दी गई।

फैक्ट फाइल

शनिवार को आए कोरोना मरीज ------39

अब तक आए कोरोना मरीज --------1076

डिस्चार्ज किए गए मरीज -----------17

अब तक स्वस्थ हुए मरीज ---------700

कोरोना के एक्टिव मरीज ----------376

कोरोना से हुई मौत ----------------11

वर्जन

शनिवार को एक सिपाही समेत 39 कोरोना के नए केस मिले हैं। महानगर में 25 और देवबंद में सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पठेड़ में भी संक्रमित मिले हैं। वहीं 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी कर दी हैं।

- डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें