स्वास्थ्य कर्मी समेत कोरोना के 19 नए केस मिले
ह के रहने वाले हैं संक्रमित -87 संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर -अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 7566, स्वस्थ हुए 6383, सक्रिय केस 1183 शेष बचें सहारनपुर। संवाददाता जिले में...
-महानगर, बड़गांव, सरसावा और गंगोह के रहने वाले हैं संक्रमित
-87 संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर
-अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 7566, स्वस्थ हुए 6383, सक्रिय केस 1183 शेष बचें
सहारनपुर। संवाददाता
जिले में कोरोना के मामले पिछले एक पखवाड़े से कम निकल रहे हैं। सोमवार को महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत कोरोना के 19 नए केस मिले हैं। जबकि 87 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीती। अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7566 पर पहुंच गया हैं। 6383 स्वस्थ हो गए। 1183 सक्रिय केस शेष बचें हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को कोरोना संक्रमितों की सूची जारी की। कोरोना पॉजिटिव कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में महिला स्वास्थ्यकर्मी, पटेल नगर, कम्बोह कटरा, पेपर मिल, कलालटी गंगोह, विजय कालोनी, नकुड़, सरसावा, प्रताप नगर, अर्जुन नगर, बड़गांव और पंजाबी बाग के रहने वाले हैं। जिन्हें कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट किया गया।
वहीं, 87 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट से डिस्चार्ज किया गया।
-फैक्ट फाइल
सोमवार को आए पॉजिटिव मरीज---------19
अब तक पॉजिटिव मरीज ---------7566
डिस्चार्ज किए गए मरीज ----------87
अब तक स्वस्थ हुए ------6383
एक्टिव कोरोना मरीज --------1183
कोरोना से अब तक मौत ------------109
-वर्जन
जिले में सोमवार को कोरोना के 19 नए केस मिले हैं। सभी को कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट किया गया है। 87 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया।
-डॉ. बीएस सोढ़ी, सीएमओ
--------------
रोशन गिरि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।