Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur News13 dunfers seized in illegal mining and overloading fined Rs 5 50 lakh

अवैध खनन और ओवरलोडिंग में 13 डंफर जब्त, 5.50 लाख रुपये जुर्माना लगाया

Saharanpur News - अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रशासनिक अफसरों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बीती रात एसडीएम सदर ने टीम के साथ सरसावा और चिलकाना क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 13 March 2021 04:04 AM
share Share
Follow Us on

अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रशासनिक अफसरों ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बीती रात एसडीएम सदर ने टीम के साथ सरसावा और चिलकाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अवैध खनन व ओवरलोडिंग में 13 डंफर जब्त किए। जिन पर 5.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए थे कि रात्रि में आकस्मिक चेकिंग कर अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की जाए। इस पर एसडीएम देर रात एआरटीओ प्रवर्तन आरपी मिश्रा व खनन निरीक्षक मोहम्मद अय्याजुद्दीन को साथ लेकर सरसावा और चिलकाना क्षेत्र में चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान आठ वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक खनन सामग्री पाई गई। जिस पर उनका चालान करके जुर्माना लगाया गया। पांच वाहनों द्वारा एक ही रवन्ने पर दो दो चक्कर लगाकर रॉयल्टी चोरी की जा रही थी। इन्हें भी जब्त करके जुर्माना लगाया गया। सभी के खिलाफ संबंधित थानों पर रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है।

उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें