पूर्व विधायक की मां समेत कोरोना से 11 लोगों की मौत, 413 पॉजिटिव
Saharanpur News - जिले में कोरोना का कहर रूक नहीं रहा है। हालात खराब होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कांग्रेस विधायक की बहन और भाजपा के पूर्व विधायक की मां समेत 11...
जिले में कोरोना का कहर रूक नहीं रहा है। हालात खराब होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कांग्रेस विधायक की बहन और भाजपा के पूर्व विधायक की मां समेत 11 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जबकि 413 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। नौ मौतें राजकीय मेडिकल कॉलेज और दो निजी अस्पताल में हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 205 तक पहुंच गया है। अब एक्टिव केसों की संख्या 3546 पहुंच गई है।
कोविड अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है। आए दिन पांच से अधिक कोरोना से मौत हो रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूर्व विधायक राजीव गुंबर की माता समेत 11 लोगों की मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पांच पुरूष और चार महिलाओं ने अंतिम सांस ली। इनमें जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष के पति शामिल है। इनका ऑक्सीजन लेवल 40 से 50 के बीच रहा। जबकि यह पुरानी बीमारी से भी पीड़ित थे। इसी तरह दिल्ली रोड स्थित वी-ब्रोस हॉस्पिटल में दो महिलाओं ने कोरोना से दम तोड़ा। कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर की बहन ने अन्य किसी जिले के हॉस्पिटल में मौत हुई।
वहीं, बुधवार को कोरोना के 413 नए पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में शुगर मिल गांगनौली में 13, सरसावा में 20, चंदेना में नौ, नानौता, देवबंद, गंगोह, नकुड़, बेहट, आवास विकास, खलासी लाइन, शारदा नगर आदि क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिसके बाद अब कोरोना का आंकड़ा 16,703 हो गया हैं। इनमें से 13,157 स्वस्थ हो चुके हैं।
-207 लोगों ने कोरोना से जीती जंग
बुधवार को राहत की बात यह है कि 207 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, फतेहपुर सीएचसी, वी-ब्रोस हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ होने का आंकड़ा 13,157 तक पहुंच गया है।
-कोरोना से अब तक 205 लोगों की मौत
कोरोना तेजी से लोगों को शिकार बना रहा है। आए दिन कोरोना से मौत हो रही है। अब तक कोरोना से 205 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।
-वर्जन
बीते 24 घंटे में कोरोना से 11 मौतें हुई हैं। जिनमें नौ राजकीय मेडिकल कॉलेज और दो वी-ब्रोस हॉस्पिटल में हुई हैं। जबकि कोरोना के 413 नए केस मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केस 3546 रह गए हैं।
डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।