सेल टैक्स के तीन कर्मचारी समेत 103 कोरोना के नए केस मिले
जिले में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। शनिवार को सेल टैक्स विभाग के तीन कर्मचारी समेत 103 कोरोना के नए केस मिले...
जिले में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है। शनिवार को सेल टैक्स विभाग के तीन कर्मचारी समेत 103 कोरोना के नए केस मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव में महानगर, तीतरों, गागलहेड़ी और छुटमलपुर के रहने वाले हैं। वहीं, 80 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दी। जिन्हें कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2610 तक पहुंच गया हैं। 1595 स्वस्थ हुए। 1015 एक्टिव केस शेष बचें हैं।शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार, सेल टैक्स विभाग में भी कोरोना ने दस्तक दी है। यहां के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके साथ ही नागल, मिशन कंपाउंड, हकीकत नगर, चिलकाना, दीनानाथ बाजार, पंत विहार, एसबीआई कालोनी, गोपाल नगर, सुभाष नगर, ज्योति विहार, बसंत विहार में कोरोना के मरीज मिले हैं।
इनके अलावा चर्च कंपाउंड, फायर स्टेशन, माधो नगर, जेजे पुरम, दमोदरपुरी, रिमाउंट डिपो, ध्याना, मीरपुर, शास्त्री नगर, लिंक रोड, गागलहेड़ी, शारदा नगर, जाटव नगर, बेरीबाग और छिपीयान मोहल्ले में कोरोना मरीज पाए गए। कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया। जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं, उन्हें होम आइसोलेट कर दिया। वहीं, 80 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। कोविड अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद डॉक्टरों ने मरीजों को बधाई दी।
फैक्ट फाइल
शनिवार को आए कोरोना मरीज -------------103
अब तक आए कोरोना मरीज ---------------2610
डिस्चार्ज किए गए मरीज ------------------80
अब तक स्वस्थ हुए मरीज -----------------1595
एक्टिव कोरोना मरीज -----------------------1015
अब तक कोरोना से हुई मौत -------------------41
वर्जन
शनिवार को कोरोना के 103 मरीज मिले हैं। इनमें सेल टैक्स विभाग के तीन कर्मचारी शामिल हैं। इनके अलावा महानगर, नागल, गागलहेड़ी, छुटमलपर में भी कोरोना संक्रमित पाए गए। जिन्हें कोविड अस्पताल व होम आइसोलेट किया है। वहीं, 80 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।
-डॉ. बीएस सोढ़ी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।