10 टन पॉलीथिन जब्त, 19 लाख रुपये जुर्माना वसूला

जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया। जिले में अब तक करीब 10 टन पॉलीथिन जब्त की गई है। जबकि, करीब 19 लाख रुपये का जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 April 2021 03:30 AM
share Share

जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया। जिले में अब तक करीब 10 टन पॉलीथिन जब्त की गई है। जबकि, करीब 19 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। डीएम ने कहा कि पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के 247 वार्डों में खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त करा दिया गया है। साथ ही स्वच्छता और पर्यावरण अभियान के अन्तर्गत 9.6679 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर पेनाल्टी के रूप में 19.148 लाख रुपये वसूले गये। उन्होंने बताया कि नगर निगम सहारनपुर के द्वारा 6.464 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर पेनाल्टी के रूप में 9.394 लाख रुपये वसूले गये। नगर पालिका परिषद देवबन्द के द्वारा 1.96 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त कर 1.7135 लाख रुपये, नगर पालिका परिषद, नकुड़ के द्वारा .0888 टन से 91 हजार रुपये वसूले गये। नगर पालिका परिषद, सरसावा के द्वारा .138 टन से 86 हजार 500 रुपये वसूले गये, नगर पालिका परिषद, गंगोह के द्वारा .1418 टन से 78 हजार रुपये की पेनाल्टी वसूली गयी। उन्होंने बताया कि नगर पंयायत, नानौता में .1104 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर 96 हजार 900 रुपये पेनाल्टी के रूप में वसूले गए, नगर पंचायत, रामपुर मनिहारान में .301 टन से 1.47500 रुपये, नगर पंचायत, अम्बेहटा में .0617 टन से 42 हजार 100 रुपये, नगर पंचायत, तीतरो में .0732 टन से 72 हजार रुपये, नगर पंचायत, सुल्तानपुर चिलकाना में .144 टन से 88 हजार 500 रुपये, तथा नगर पंचायत, बेहट में .185 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर 1.01550 लाख रुपये वसूले गए है। उन्होंने बताया कि जनपद में 9.6679 टन जब्त की गई प्रतिबंधित प्लास्टिक में से 7.6472 टन का निस्तारण किया गया है।

डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करने की कार्रवाई में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान ग्रामीण और शहरी में भी और अधिक तेजी लाई जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें