ग्राम पंचायतों में बढ़े 1 लाख 26 हजार वोटर
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। इस बार पंचायत चुनाव में 18 लाख 55 हजार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग...
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। इस बार पंचायत चुनाव में 18 लाख 55 हजार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पिछले पांच सालों में जिले में एक लाख 26 हजार 44 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। वही तीन ग्राम पंचायत खत्म होने से 20 हजार 186मतदाता कम हुए है।
पंचायत चुनाव की तैयारी प्रशासन की ओर से जोर शोर से चल रही है। मतदाताओं की संख्या पर भी चुनाव में उतरने वालों की नजर है। ग्रांम पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। पिछले पांच साल में जिले की ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या में बढोत्तरी हुई है। 2015 साल में जिले की ग्राम पंचायतों में जहां मतदाताओं की संख्या 17,28612 थी वो पांच साल में बढकर 18,55054 हो गई है। जिले में तीन ग्राम पंचायतें छुटमलपुर, फतेहपुर भादों और रामपुर ग्रामीण कम हुई है। इन सभी ग्राम पंचायतों में 20 हजार 186 मतदाता कम हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।