Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुर0-Smart City Paving way for the biggest textile market in the state

0-स्मार्ट सिटी : प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में पाकिंग का रास्ता साफ

-रायवाला में मल्टीप्लेक्स शोरूम, अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी 0-स्मार्ट सिटी : प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में पाकिंग का रास्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 8 March 2020 12:15 AM
share Share

प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट रायलवाला में पार्किंग की दक्कित जल्द ही खत्म होने वाली है। स्मार्ट सिटी योजना में तहत मल्टी स्टोरी पार्किंग और मल्टी कांप्लैक्स का नर्मिाण कराया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने कंपनियों के लिए नोटिस जारी किया है।

सहारनपुर की रायवाला पकड़ा मार्केट प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट हैं। यहां पर 300 से अधिक कपड़े की थोक दुकानें हैं। इसके बावजूद भी मार्केट में न तो पार्किंग की सुविधा है और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं हैं। जिस कारण बाहर से आने वाले लोगों को खासा दक्कितों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए स्मार्ट सिटी योजना के तहत रायवाला में मल्टीपलैक्स और अंडर ग्राउंड कार पार्किंग का डिजाइन तैयार किया गया था।

डीपीआर फाइनल होने के बाद परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। पार्किंग पीपीपी मोड बनाई जाएगी। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर नोटिस जारी कर कंपनियों को काम करने के लिए आमंत्रित किया है। -जुबली पार्क और अंबाला रोड पर भी बनेगी पार्किंग रायवाला के साथ साथ नगर निगम ने जुबली पार्क और अंबाला रोड पर भी पार्किंग बनाने की डीपीआर फाइनल कर ली है। इसके लिए भी कंपनियों को बुलाया गया है। तीनों पार्किंग तैयार होने के बाद शहर में पार्किंग की समस्या कुछ हद तक कम हो जाएगी।

-वर्जन

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में तीन स्थानों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। पीपीपी मोड पर परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक कंपनियों को बुलाया गया है।

-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें