मंडलीय खाद्य लैब सात माह बाद भी हस्तांतरित नहीं
Saharanpur News - त्योहारी सीजन के बावजूद नानौता में मंडलीय खाद्य लैब विभाग को हस्तांतरित नहीं की जा सकी है। लैब में विद्युत कनेक्शन का कार्य अगले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है। निर्माण कार्य लगभग पूरा है, लेकिन...
त्योहारी सीजन शुरू होने को है। लेकिन, अभी तक नानौता में मंडलीय खाद्य लैब को विभाग को हस्तांतरित नहीं किया जा सका है। लैब में विद्युत कनेक्शन किया जा रहा है। जिसके आगामी सप्ताह भर में पूरे होने के उम्मीद है। इसके बाद लैब को विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। नानौता में मंडलीय खाद्य लैब का निर्माण कराया जा रहा है। लैब के निर्माण का कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। लैब को निर्मित कर 31 जनवरी तक विभाग को सौंप दिया जाना था। लेकिन, सात माह बाद भी लैब को विभाग को सौंपा नहीं जा सका है। इसके चलते खाद्य पदार्थ समेत अन्य नमूनों की जांच के लिए विभाग को अन्य राजकीय लैबों में सैंपल भेजने पड़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता है। इसके साथ ही आमजन के पास भी अभी कोई जांच के लिए विकल्प नहीं है। लैब के तैयार होने पर आमजन भी कुछ शुल्क जमा कर खाद्य पदार्थों की जांच करा सकेंगे। लैब में अन्य जिलों से एकत्रित होने वाले सैंपल की भी जांच हो सकेगी। लैब के लिए 24 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी।
---
बिजली का 80 फीसदी कार्य पूरा
लैब में बिजली का कनेक्शन का कार्य पूरा किया जा रहा है। जिसके आगामी सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही लैब में फर्नीचर के लिए फर्म द्वारा आपूर्ती की जा रही है। एक करोड़ की लागत से बिजली की व्यवस्था की जा रही है।
0-वर्जन
निर्मित मंडलीय खाद्य लैब में कुछेक कार्य शेष है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। 15 सितंबर तक लैब हस्तांतरित हो जाएगी। जिसके बाद जांच आदि का कार्य भी शुरु हो जाएगा।
-अशोक कुमार शर्मा, संयुक्त आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा विभाग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।