नानौता में श्रीकृष्ण लीला का भव्य शुभारंभ
Saharanpur News - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नानौता में श्री कृष्ण लीला कमेटी ने भागवत कथा का आयोजन किया। भाजपा नेता विवेक नामदेव ने फीता काटकर लीला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई अन्य प्रमुख अतिथियों ने भी दीप...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नानौता में श्री कृष्ण लीला कमेटी द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया। जिसका विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा फीता काटकर किया। बीती रात श्री कृष्ण लीला का उद्घाटन भाजपा नेता विवेक नामदेव ने फीता काटकर किया। जबकि दीप प्रज्जवलित रॉबिन जैन तथा डा. रामकुमार पुंडीर ने किया। वहीं सभासद राजपाल सिंह, तेजपाल सैनी, विश्वास तथा गौतम द्वारा माल्यार्पण किया। इस दौरान रमेश चंद पूर्व चैयरमेन, अंकित नामदेव, कमेटी संरक्षक दीपक मित्तल, संजय प्रजापति, राममोहन प्रजापति, सौरभ अग्रवाल, अमित सैनी, वीरेंद्र नामदेव, राकेश वर्मा, गणेश शर्मा, विशाल शर्मा, अमन नामदेव आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।