Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sadhus and saints got angry on Akhilesh yadav statement about difference between head priest and mafia

मुख्तार और अतीक को गोद में बिठाने वाले क्या जानेंगे मठाधीश और माफिया का अंतर, अखिलेश के बयान पर भड़के साधु-संत

  • अखिलेश के बयान पर भड़के साधु-संतों ने कहा, मानसिक संतुलन खो बैठे अखिलेश को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करें। श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन निर्वाण के महंत दुर्गा दास ने कहा है कि अखिलेश यादव का बयान बेहद निंदनीय है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 12 Sep 2024 09:54 PM
share Share
Follow Us on

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर गुरुवार को सूबे के साधु-संत नाराज गए। धर्माचार्यों ने अखिलेश पर आरोप मढ़ा कि मुख्तार-अतीक को गोद में बिठाने वाले मठाधीश- माफिया का अंतर और मठ-मंदिर की मर्यादा क्या जानेंगे। संतों ने कहा कि मानसिक संतुलन खो बैठे अखिलेश को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करें। श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन निर्वाण के महंत दुर्गा दास ने कहा है कि अखिलेश यादव का बयान बेहद निंदनीय है। योगी आदित्यनाथ जिस गद्दी के पीठाधीश्वर हैं, वह बहुत पूज्यनीय है। मठाधीश तो सभी संत होते हैं, सबकी गद्दी होती है। अखिलेश का ऐसा कहना गलत बात है। मठाधीश की तुलना सनातन धर्म में भगवान से की गई है। मठाधीश को माफिया से जोड़ना ओछी मानसिकता है।

ईश्वर अखिलेश को सद्बुद्धि दें

मन:कामेश्वर मंदिर आगरा के महंत योगेश पुरी महाराज ने कहा है कि मठाधीश तो वो भी हैं, राज सत्ता वो भी चलाते हैं। अखिलेश अगर कह रहे हैं कि मठाधीशों और माफिया में कोई अंतर नहीं है तो पहले वह अपने को देखें। उन्होंने क्या किया है? जिसके पिता ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, जिनके मंत्री श्रीराम के बारे में उल्टी सीधी बातें करें। उनकी मंशा मठों के प्रति क्या होगी, यह सब समझ सकते हैं। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।

मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अखिलेश

पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव यमुना पुरी ने कहा है कि अखिलेश यादव मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। जिनके पिता ने अपने शासन में अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। उनका रक्त बहाया। जिन्होंने मुख्तार और अतीक अहमद जैसे माफिया को गोद में बिठाकर उनका संरक्षण किया, उन्हें मठाधीश और माफिया में फर्क कैसे समझ आएगा।

माफिया विध्वंस और मठाधीश सर्वे भवन्तु सुखिनः का भाव रखता है

हनुमानगढ़ी के वरुणदास महाराज ने कहा है कि अखिलेश यादव को लुटेरों व सज्जनों में अंतर नहीं पता है। यह तुलनात्मक दृष्टिकोण से तनिक भी ठीक नहीं है। माफिया विध्वंस-असामाजिक कार्यों में शामिल होता है और मठाधीश संस्कृति बचाने के लिए सार्वभौमिक जनकल्याण में लगा रहता है। उसका प्रथम ध्येय सर्वे भवन्तु सुखिनः होता है। मठाधीश भारतीय संस्कृति का संवर्धन करते हैं। यूपी का नेतृत्व कर चुके अखिलेश यादव का यह बयान अशोभनीय है।

विश्व को शिक्षित-संस्कारवान बनाते हैं मठाधीश

डॉ. देवेशाचार्य महाराज, हनुमानगढ़ी ने कहा है कि जिस प्रदेश में सर्वाधिक संतों का निवास हैं, वहां के पूर्व मुख्यमंत्री का यह दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। उन्हें मठाधीश व माफिया का अंतर बिल्कुल भी नहीं पता है। माफिया अराजकता फैलाकर समाज को पीड़ा देते हैं, जबकि मठाधीश मठ-मंदिर के माध्यम से संस्कार-संस्कृति फैलाते हैं और विश्व को शिक्षित-संस्कारवान बनाते हैं।

अखिलेश यादव के विरुद्ध अभियान भी चलाएगा संत समाज

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रनाथ सरस्वती ने कहा है कि अखिलेश यादव का बयान राजनीति में वैमनस्यता की पराकाष्ठा है। राजनीति में दुष्चरित्र व्यक्तियों को परिवार मानने वाले से और क्या अपेक्षा की जा सकती है। यह सनातन धर्म व हिंदू धर्माचार्यों से उनकी नफरत को दर्शाता है। प्रदेश की जनता माफिया के इन ठेकेदारों को ठीक समय पर जवाब देगी। जरूरत पड़ने पर संत समाज अखिलेश यादव के विरुद्ध अभियान भी चलाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें