Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sacrificed child for the progress of school, brutality of manager's father in Hathras
स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की बलि दी, हाथरस में प्रबंधक के पिता की हैवानियत
उत्तर प्रदेश के हाथरस में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां स्कूल की तरक्की के लिए प्रबंधक व उसके तांत्रिक पिता ने कक्षा दो के छात्र की बलि दी थी। प्रबंधक, उसके तांत्रिक पिता समेत पांच लोगों को जेल भेज दिया।
Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 05:52 AM
हाथरस में अपने आवासीय स्कूल की तरक्की के लिए बीते रविवार प्रबंधक व उसके तांत्रिक पिता ने मानवता को शर्मसार करते हुए कक्षा दो के छात्र की बलि दी थी। गुरुवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रबंधक, उसके तांत्रिक पिता समेत पांच लोगों को जेल भेज दिया।
कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगंवा में संचालित डीएल पब्लिक स्कूल के आवासीय स्कूल में कक्षा दो के छात्र 11 वर्षीय कृतार्थ कुशवाहा निवासी तुरसैन की गला दबाकर हत्या का खुलासा करते हुए सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया है कि स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल का पिता जशोधन सिंह तांत्रिक क्रिया करता है।
स्कूल प्रबंधक ने स्कूल की तरक्की के लिए पिता के साथ मिलकर बच्चे की बलि देने का प्लान तैयार किया। बीते रविवार की रात को स्कूल के अंदर बने हॉल में सो रहे छात्र कृतार्थ की बलि चढ़ा दी।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।