सब सो गए हैं आ जाओ..बहू ने प्रेमी को फोन करके घर बुलाया, दोनों ने रची साजिश, रात को ही कर डाला कांड
- यूपी के शाहजहांपुर जिले के गांव रौताकलां में हुए रामसेवक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। रामसेवक की हत्या उसकी बहू शशि मिश्रा ने अपने प्रेमी सुबोध मिश्रा व एक अन्य युवक शत्रुघन के साथ मिलकर की थी
यूपी के शाहजहांपुर जिले के गांव रौताकलां में हुए रामसेवक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। रामसेवक की हत्या उसकी बहू शशि मिश्रा ने अपने प्रेमी सुबोध मिश्रा व एक अन्य युवक शत्रुघन के साथ मिलकर की थी। शशि मिश्रा को डर था कि उसका ससुर अपनी जमीन को उसकी ननद अनुपम के नाम न कर दे, इसलिए आए दिन घर पर लड़ाई झगड़ा होता रहता था। रात को शशि मिश्रा ने अपने प्रेमी सुबोध मिश्रा को फोन करके घर बुलाया था। इसके बाद साथ मिलकर साजिश की और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी, सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय व सीओ सदर प्रयांक जैन के समक्ष पेश किया। इसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
जमीन ननद को न दे दे, इसलिए होती थी ससुर से लड़ाई
आरोपी सुबोध मिश्रा ने बताया कि हम शशि पत्नी आलोक कुमार मिश्रा से बातचीत करते थे। हम लोगों का आपस में मिलना जुलना भी था। सुबोध ने बताया कि शशि मिश्रा का अपने ससुर रामसेवक से आय दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। शशि मिश्रा को यह शक था कि उसका ससुर रामसेवक अपनी जमीन अपनी पुत्री अनुपम के नाम न कर दे। सुबोध मिश्रा ने बताया कि शशि मिश्रा और मेरी फोन पर बात हुई थी कि आज हम मिलकर रामसेवक का काम खत्म कर देते हैं। हम खुटार में जागरण देखने के लिए गए थे। इसी दौरान शशि मिश्रा और मेरी बात हुई। शशि ने कहा कि आ जाओ सब लोग सो गए हैं। इसके बाद हम अपने साथी शत्रुघन के साथ रामसेवक का काम खत्म करने के लिए गए।
प्रेमी-प्रेमिका ने पकडे़ हाथ, तीसरे ने पाइप से किए सिर पर वार
प्रेमिका के बुलाने के बाद प्रेमी पहले रामपुर कलां स्थित अपनी दुकान पर गया। वहां से नल का ढाई फुट लंबा लोहे का पाइप लिया। इसके बाद सुबोध साथी संग रामसेवक के घर पहुंचा। प्रेमिका शशि मिश्रा ने दरवाजा खोला। फिर सुबोध मिश्रा व शशि मिश्रा ने रामसेवक के हाथों को चारपाई पर दबोचा। शत्रुघन ने लोहे के पाईप से रामसेवक के सिर पर वार किए। भागते समय लोहे का पाइप शिवकुमार के खेत में गन्ने में छिपा दिया।
रात की मोबाइल काल से खुला हत्या का राज
एसपी राजेश एस ने एसओजी सहित तीन टीमें लगाईं। टीम ने सबसे पहले मोबाइल कब्जे में लिए। शशि मिश्रा के मोबाइल से रात की काल ने उसे शक के दायरे में खड़ा कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने गहनता से जांच की और घटना का खुलासा किया।
रुपये के लालच में कातिल बना शत्रुघन
शत्रुघन रुपये के लालच में कातिल बन गया। शत्रुघन शराब पीने का आदि है। उसे रुपये का लालच दिया गया और वह सुबोध मिश्रा के साथ जाने के लिए तैयार हो गया। हत्या जैसे मामले में फंसने से उसका परिवार काफी सदमे में आ गया है।
एसपी ने टीम को शाबाशी दी
एसपी राजेश एस, एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी, सीओ पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने एसओजी प्रभारी धमेंद्र कुमार, खुटार थाना उप-निरीक्षक अशोक कुमार व उनकी टीम को शाबाशी दी।