Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ruckus over stopping group of kanwariyas accompanying dj shiva devotees blocked road

डीजे संग जा रहे कांवड़िये के जत्‍थे को रोकने पर बवाल, शिवभक्‍तों ने जाम की सड़क; एक हिरासत में

अमरोहा में तेज़ डीजे संगीत को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। यहां करीब 50 शिवभक्तों के जत्थे को कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी गांव में दूसरे संप्रदाय के लोगों ने रोक दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 06:36 AM
share Share

Amroha News: यूपी के अमरोहा में तेज़ डीजे संगीत को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। यहां हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे हसनपुर के गांव चकोरी के करीब 50 शिवभक्तों के जत्थे को कोतवाली क्षेत्र के बावनखेड़ी गांव में दूसरे संप्रदाय के लोगों ने रोक दिया। डीजे समेत डाक कांवड़ गांव के बीच से होकर गुजरने पर आपत्ति जताते हुए रास्ते में ईरिक्शा और बाइक लगा दीं। आरोप है कि जत्‍थे में शामिल एक शिव भक्त बालक के साथ मारपीट भी की गई। गुस्साए शिवभक्तों ने अमरोहा मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम के नेतृत्व में तीन सर्किल के सीओ ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। रक्षाबंधन के मौके पर करीब 2 घंटे अमरोहा मार्ग जाम रहने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को चकोरी शिवाला मंदिर से तृतीय शिव डाक कांवड़ लेने के लिए करीब 50 शिव भक्तों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। सोमवार सुबह जत्था कांवड़ लेकर गांव लौट रहा था। जत्थे के आगे आगे डीजे चल रहा था। सुबह करीब 7 बजे जैसे ही शिवभक्त बावनखेड़ी गांव में आगे बढे कि दूसरे समुदाय के कई लोगों ने बाइक व ई-रिक्शा आदि लगाकर रास्ता रोक दिया। कहा कि एक धर्म विशेष बाहुल्य गांव से डीजे संग कांवड़ निकालकर नई परंपरा डाली जा रही है। दोनों ओर से कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के युवक ने जत्थे में शामिल एक शिवभक्त बालक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया और शिवभक्त अमरोहा मार्ग पर जाम लगा कर बैठ गए। तहसीलदार मूसाराम, एसडीएम सुनीता कुमारी, सीओ दीप कुमार पंत समेत जिले के नौगांवा, अमरोहा सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

शिवभक्तों ने कहा कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस ने आनन फानन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। करीब 2 घंटे बाद शिव भक्तों ने जाम खोला और गांव के बीच से डीजे संग कांवड़ निकालते हुए गंतव्य की ओर रवाना हो गए। रक्षाबंधन के मौके पर 2 घंटे मार्ग जाम रहने से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसडीएम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शिवभक्तों को समझाकर जाम खुलवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें