कमरे में फिसलकर गिरने से रोडवेज के एआरएम की मौत, कुशीनगर में थे तैनात
- एआरएम राकेश कुमार शनिवार की शाम अपने आवास के कमरे में पैर फिसलने से गिर गए। घटना में उनकी मौत हो गई। एआरएम राकेश कुमार (59) कसया रोडवेज स्टेशन भवन में बने आवास में परिवार के साथ रहते थे। शनिवार को अपने कमरे में अचानक फिसल कर गिर गए।
Death of Roadways ARM: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पडरौना डिपो के एआरएम राकेश कुमार शनिवार की शाम अपने आवास के कमरे में पैर फिसलने से गिर गए। घटना में उनकी मौत हो गई। एआरएम राकेश कुमार (59) कसया रोडवेज स्टेशन भवन में बने आवास में परिवार संग रहते थे। शनिवार को अपने कमरे में अचानक फिसल कर गिर गए। परिजनों ने स्टेशन प्रभारी प्रदीप कुमार और अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।
स्टेशन प्रभारी सहित अन्य कर्मी उनके कमरे में पहुंचे और उन्हें सीएचसी कसया ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों को तसल्ली न मिलने पर उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया, वहां भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एआरएम की आकस्मिक मौत की खबर सुनकर कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।
स्टेशन प्रभारी ने बताया कि एआरएम राकेश कुमार मूल रूप से उन्नाव जिले के रहने वाले थे, उनकी तैनाती पडरौना डिपो में थी। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव पैतृक आवास पर भेजा जाएगा।