Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Road accident in UP Speeding truck crushes three people on expressway

यूपी में भीषण सड़क हादसा; एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, तीन की मौत

बागपत के चांदीनगर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह पैदल जा रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल गया।

Pawan Kumar Sharma बागपत, वार्ताSun, 13 Oct 2024 02:27 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह पैदल जा रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले दी जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना चांदीनगर क्षेत्र का है। पुलिस उपाधीक्षक प्रीता सिंह ने बताया कि रविवार सुबह चांदीनगर क्षेत्र के लहचौड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर यह हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में एक्सप्रेस वे पर चारो लोग पैदल ही जा रहे थे। तभी चालक की लापरवाही से ट्रक चारों को रौंदता हुआ फरार हो गया। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया मृतकों में राजा (26) पुत्र इमरान, व नन्हे (40) पुत्र इंतजार निवासी देहरा जनपद हापुड़ व आकिल (40) पुत्र इकबाल निवासी नाहल जिला गाजियाबाद के रहने वाले थे। घायल की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

आगरा एक्सप्रेसवे पर दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टक्कर होने पर कार में सवार दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:यूपी में रेलवे क्रॉसिंग पर सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच से गुजरी ट्रेन,टला हादसा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात लखनऊ से दिल्ली आ रही एक कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन में सवार लोगों को निकालने के लिए पुलिस के मशक्कत करनी पड़ी।

कार में सवार अफगानिस्तान की रहने वाली 30 वर्षीय नाज और उसकी रूसी मित्र 20 वर्षीय कैथरीन और दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन के रहने वाले कार चालक संजीव (40) की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इनके अलावा कार में सवार नाज की बहन अतिफा (25), क्रिस्टीन (20) और दिल्ली के अंबेडकर नगर का रहने वाला राहुल (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें