Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़revelation in murder of husband wife 3 daughters they were made unconscious before killing suspect was present on spot

पति-पत्‍नी और 3 बेटियों को कत्‍ल से पहले किया गया था बेहोश, मौके पर मिली इस शख्‍स की लोकेशन

  • मेरठ में मोईन, पत्नी आसमा और 3 बेटियों की बुधवार देर रात घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। बच्चों,आसमा की लाशों को बोरे में बांधकर दीवान बेड में बंद कर दिया था जबकि मोईन की लाश को चादर में बांध दिया था। पूरे परिवार की हत्या करने वाले कातिलों ने बेरहमी से पूरी वारदात अंजाम दी थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मेरठSat, 11 Jan 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on

Meerut Murder Case: यूपी के मेरठ के सुहेल गार्डन में मोईन, पत्नी आसमा और तीन बेटियों की बुधवार देर रात घर के अंदर हत्या कर दी गई। बच्चों,आसमा की लाशों को बोरे में बांधकर दीवान बेड में बंद कर दिया था जबकि मोईन की लाश को चादर में बांध दिया था। पूरे परिवार की हत्या करने वाले कातिलों ने बेरहमी से पूरी वारदात अंजाम दी थी। पोस्टमार्टम के दौरान जो बातें सामने आई, उससे तो यही खुलासा हुआ है। कातिलों ने कोई जहरीला या बेहोश करने वाला पदार्थ पहले परिवार के सदस्यों को दिया और इसके बाद वारदात की। पुलिस की तफ्तीश में नईम की लोकेशन बुधवार यानी कत्ल वाली रात मोईन के घर मिली है। गुरुवार को मोईन और पूरे परिवार की हत्या की सूचना पुलिस को रात 8.45 बजे मिली और 8.55 बजे ही नईम ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया था। इसके बाद से नईम का पता नहीं है। नईम और मोईन के बीच क्या विवाद था, यह भी जानकारी ली जा रही है।

इस हत्‍याकांड को बड़ी बेरहमी से अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने किसी भारी चीज से सभी के सिर कूच दिए और मार डाला। इसके बाद भी दरिंदें रुके नहीं और पत्थर काटने वाले कटर से सबकी गर्दन काट दी। इसी के चलते गर्दन की हड्डी तक कट गई थी। एक साल की बच्ची को मुंह-गला दबाकर मारा गया। किसी के भी शरीर पर बाकी चोट या मारपीट के निशान नहीं है। ऐसे में यह बात साफ हो गई है कि कत्ल करते समय कोई भी होश में नहीं था और कोई प्रतिरोध नहीं कर पाया। इस सनसनीखेज हत्‍याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने दिन-रात एक दिया है। पुलिस की आठ टीमों, 50 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को लगाया है। इस बीच मृतक के सौतेले भाई नईम पर नरसंहार करने का शक गहरा गया है।

मोईन, पत्नी आसमा और तीन बेटियों के साथ करीब दो महीने पहले सुहेल गार्डन में रहने आया था। जिस मकान में मोईन किराये पर रह रहा था, इसके कुछ आगे मोईन ने एक प्लॉट लिया और यहां मकान बना रहा था। बुधवार देर रात मोईन, पत्नी आसमा और तीनों बेटियों की हत्या कर दी गई थी। बच्चों और आसमा की लाश बेड के अंदर बरामद हुई थी। मोईन के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर गला काट दिया था। मोईन के छोटे साले अमीर अहमद निवासी मजीदपुरा हापुड़ ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर पर पुलिस ने मोईन के भाई तसलीम, नईम और भाभी नजराना पत्नी अमजद समेत अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तसलीम, नजराना, सलीम और परिवार के कुछ बेटे भी हिरासत में लिए हैं और पूछताछ की जा रही है।

तीन डॉक्‍टरों की टीम ने किया पोस्‍टमार्टम

मोईन, पत्नी आसमा और तीनों बेटियों अक्शा, अजीजा और अलइसबा के शवों को मोर्चरी भिजवाया गया था। शुक्रवार को डीएम के आदेश पर सीएमओ ने तीन डॉक्टरों की टीम बनाई और डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम के दौरान ये खुलासा हुआ है कि पूरे परिवार को कोई नशीला या जहरीला पदार्थ देकर पहले बेहोश कर दिया गया। इसके बाद कातिलों ने डेढ़ साल की बच्ची का गला दबाकर मार डाला। बाकी लोगों के सिर को किसी भारी चीज जैसे पत्थर या लोहे की रॉड से कूच दिया। मौत का कारण भी सिर पर हुए वार के कारण ही होना बताया गया है। आरोपियों ने सभी की गर्दन किसी आरी जैसी चीज या पत्थर काटने के कटर से काट दी।

कुछ साल पहले नईम और मोईन में हुआ था विवाद

मोईन का छोटा भाई नईम नासिक में रहता है और उसका अपराधिक रिकार्ड भी है। नईम और मोईन के बीच कुछ साल पूर्व विवाद भी हुआ था। पुलिस अफसरों की मानें तो तसलीम और नईम दोनों ही मोईन के सौतेले भाई हैं। मोईन के परिवार में सात भाई और दो बहनें हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि नईम नासिक में रहता है और वह बुधवार को कत्ल वाली रात मेरठ में ही था।

नईम पर 25 हजार का इनाम

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या में पुलिस ने हत्यारोपी नईम पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है। नईम के बारे में जानकारी देने वाले को यह रकम दी जाएगी। दूसरी ओर पुलिस एक संदिग्ध सफेद कार की तलाश कर रही है, जो मोईन के घर के आसपास बुधवार रात को देखी गई थी। माना जा रहा है कि नईम और उसके साथी इसी कार में आए थे और बाद में फरार हुए।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सपा नेता, सांत्वना दी

सुहेल गार्डन में एक की परिवार के पांच सदस्यों की हत्या पर सपा नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतकों के परिजनों-संबंधियों से मिले।

भाइयों पर मुकदमा, कई हिरासत में

नईम की भूमिका सामने आने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी और तीन बच्चों की नृशंस हत्या में उसके कुछ भाइयों, भतीजों, भाभी को हिरासत में लिया है। कत्ल में भाइयों समेत कई पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें