रिटायर अमीन की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या, अयोध्या में सनसनीखेज वारदात
यूपी के अयोध्या में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां रिटायर अमीन की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारा में नलकूप पर सो रहे रिटायर अमीन की शनिवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना से सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पीड़ित ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
गांव निवासी रिटायर अमीन कर्मराज यादव उम्र करीब 68 वर्ष अपने निजी नलकूप पर ही रहकर फसल आदि की देखभाल करते थे। परिजन उनका खाना नाश्ता आदि नलकूप पर पहुँचा देते थे। शनिवार की रात वह नलकूप के बाहर सो रहे थे। जिनकी रात में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी रविवार को सुबह शौच के लिये गये एक नाबालिग बच्चे से हुई। उन्हें लहूलुहान देखकर वह भागकर गांव गांव के एक व्यक्ति से बताया। वह नलकूप पर जाकर उनके लहूलुहान शव को देखकर सूचना परिजनों को दिया। रोते बिलखते परिजन सहित सैकड़ों ग्रामीण नलकूप पर पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक सन्दीप त्रिपाठी मयफोर्स के घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
निर्मम हत्या को लेकर मृतक के बेटे दिनेश यादव ने साजिशकर्ता गांव के युवक के खिलाफ नामजद वी अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या किये जाने की तहरीर पुलिस को दी है। पीड़ित का आरोप है कि पुरानी रंजिश में उनके पिता की हत्या की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुरानी रंजिश में हत्या की गई है। हत्या के मामले में तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जांच पड़ताल चल रही है। जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस तलाश में जुटी है।