Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Relief news for contract bus drivers-conductors of UP, insurance of Rs 1 crore will be provided

यूपी के संविदा बस ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए राहत की खबर, एक करोड़ का बीमा होगा

यूपी में परिवहन निगम के संविदा पर तैनात कर्मियों के लिए राहत की खबर है। निगम प्रशासन अपने संविदा चालक-परिचालक के लिए नई बीमा पॉलिसी ले रहा है। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर का एक करोड़ रुपये का बीमा होगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर तैनात कर्मियों के लिए राहत की खबर है। निगम प्रशासन अपने संविदा चालक-परिचालक के लिए नई बीमा पॉलिसी ले रहा है। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर का एक करोड़ रुपये का बीमा होगा। बस हादसे या ड्यूटी के दौरान संविदा चालक या परिचालक मृत्यु होने पर परिजनों को एक करोड़ मिलेंगे। दुर्घटना में मृतक आश्रित के बेटे की शिक्षा और बेटी की शादी के लिए 10-10 लाख बीमा का लाभ दिया जाएगा।

इस संबंध में पांच बैंकों ने अपने प्रस्ताव निगम की मांग पर सौंपे हैं। इनमें वेतन खाता खुलवाने संविदा कर्मियों के साथ ही नियमित कर्मियों को भी बीमा का लाभ दिया जाएगा। रोडवेज में 32 हजार संविदा चालक-परिचालक हैं। अभी तक बस हादसे या ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये बीमा का लाभ मिलता है। नई योजना में परिजनों को एक करोड़ मिलेंगे। यह प्लान एक जनवरी 2025 से पांच वर्ष के लिए लागू करने की तैयारी है। परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके इस प्लान को लागू करने की मंजूरी दे दी है। जल्द ही परिवहन मंत्री के सामने बैंकों के प्रस्ताव रखकर इस योजना को लागू कराने के लिए मुहर लगाएंगे।

अंतिम निर्णय परिवहन मंत्री लेंगे

जीएम/पीआरओ -अजीत कुमार सिंह ने बताया कि संविदा चालक-परिचालकों के लिए ग्रुप टर्म पॉलिसी के तहत बीमा होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा एक और बीमा पॉलिसी पर विचार किया जा रहा है, जो एक करोड़ रुपये की होगी। इस संबंध में अंतिम निर्णय परिवहन मंत्री की ओर से लिया जाएगा।

ग्रुप बीमा का टेंडर जारी, हादसे में मौत पर पांच लाख

परिवहन निगम संविदा चालक और परिचालकों के लिए वर्तमान में ग्रुप बीमा कराने जा रहा है। इसके तहत किसी हादसे में संविदा कर्मी की मौत होने पर पांच लाख रुपये मिलेंगे। इस संबंध में बीते नौ अक्तूबर को टेंडर जारी किया गया था। इस सुविधा मिलने के बाद संविदा चालकों और परिचालकों को काफी राहत मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें