रिवॉल्वर संग पकड़ा गया रील बनाने वाला सुल्तान, जेआरएस गार्डन में कर रहा था बर्थडे पार्टी
- फिया विभाग से सुल्तान के बारे में पुलिस को लगातार जानकारी मिल रही थी कि वह नई उम्र के लड़कों की गैंग बनाकर घूमता है। इसके बल पर वह आम जन में अपनी धौंस जमाता है। तभी से पुलिस इसकी हर गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर जेआरएस गार्डेन से दबोच लिया।
Arrested with illegal revolver: रील बनाने वाले गोरखपुर के बांसगांव बैदोली बाबू निवासी विपिन कन्नौजिया उर्फ सुल्तान और उसके दोस्त देवरिया जिले के बैतालपुर निवासी अमित को पुलिस ने अवैध रिवाल्वर के साथ जेआरएस गार्डेन से गिरफ्तार कर लिया है। खुफिया विभाग से सुल्तान के बारे में पुलिस को लगातार जानकारी मिल रही थी कि वह नई उम्र के लड़कों की गैंग बनाकर घूमता है और आम जन में अपनी धौंस जमाता है। तभी से पुलिस इसकी हर गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर जेआरएस गार्डेन से दबोच लिया।
सोमवार को पुलिस ने पूछताछ कर विपिन कन्नौजिया उर्फ सुल्तान को जेलभिजवा दिया। जबकि उसके दोस्त अमित का शांति भंग में चालान कर दिया। जिसे कोर्ट से जमानत मिल गई। आरोपी के पास से एक रिवाल्वर और पांच जिंदा कारतूस मिल हैं, साथ ही स्कार्पियो वाहन को सीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: यूपी के थानों से गुम हो गई थानेदार की गोपनीय डायरी, एक नज़र में करा देती थी अच्छे-बुरे का अंदाज
थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि नौकायन स्थित जेआरएस गार्डेन पर सुल्तान 15 से 20 लड़कों के साथ अपने देवरिया बैतालपुर के ही दोस्त अखिलेश चौरसिया का बर्थडे मना रहा है। इस दौरान सभी युवक केक सजाकर वहां हुड़दंग मचा रहे हैं और सुल्तान कमर में अवैध रिवाल्वर लगाकर मौजूद है। सूचना पर तत्काल थाने की टीम पहुंची। पुलिस को देखकर सुल्तान रिवाल्वर निकालकर फेंक दिया और भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। इस दौरान जेआरएस गार्डेन के सभी रेस्टोरेंट से भीड़ बाहर निकल आई और वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया।
पूर्व छात्रनेता के बेटे के शह पर लोगों को धमकाता है
सूत्रों की मानें तो विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र नेता के बेटे के साथ सुल्तान रहता है। उसकी शह पर ही आरोपी रामगढ़ताल क्षेत्र में लोगों को डराता धमकाता है। जिस स्कार्पियो से सुल्तान चल रहा था, वह भी पूर्व छात्र नेता की है।
यह भी पढ़ें: मॉल में घुसे प्रॉपर्टी डीलर ने रोकने पर की फायरिंग, गार्ड के साथ मारपीट; बर्थ डे मनाने गए थे दबंग
रामगढ़ताल इलाके में सुल्तान पर बरसी थीं गोलियां
रामगढ़ताल इलाके के वैशाली कालोनी में रील क्रिएटर विपिन कन्नौजिया उर्फ सुल्तान पर तीन अक्तूबर को गोली चली थी। दोपहर के समय कार में बैठते सुल्तान पर आरोपियों ने गोलियां बरसाई थी। रामगढ़ताल पुलिस ने सात आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करके जेल भिजवाया था।
क्या बोली पुलिस
गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रामगढ़ताल पुलिस ने रिवाल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आगे और भी कार्रवाई हो सकती है।