'रविकिशन की तरह मोह-माया में न पड़िए, महाकुंभ जरूर जाइए' CM योगी ने सांसद की यूं ली चुटकी
- सीएम योगी ने कहा कि आप सभी को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए। रविकिशन की तरह ज्यादा मोह माया में नहीं पड़ना चाहिए। सीएम योगी यह कहते हुए मुस्कुरा रहे थे। सीएम योगी की बातें सुन खुद रविकिशन और समारोह में मौजूद लोग भी हंस पड़े।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव-2025 के समापन के मौके पर समारोह में लोगों से महाकुंभ में एक बार जरूर जाने का आह्रवान किया। इस मौके पर वह कार्यक्रम में मौजूद गोरखपुर के भाजपा सांसद रविकिशन की चुटकी लेने से नहीं चूके। उन्होंने इस बहाने लोगों को हंसाने और गुदगुदाने की कोशिश की। जनता को मंच से संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप सभी को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए। रविकिशन की तरह ज्यादा मोह माया में नहीं पड़ना चाहिए। सीएम योगी यह कहते हुए मुस्कुरा रहे थे। सीएम की बातें सुन रविकिशन और समारोह में मौजूद लोग भी हंस पड़े।
सीएम योगी ने कहा आगे कहा-ये जब भी मंच पर आते हैं तो जमीनों के महंगी होने की बात करते हैं। इन्होंने 20 लाख रुपए में अपनी जमीन ली और बस गए। अब 20 करोड़ बता रहे हैं। अब बार-बार यहां की जमीनों के महंगा होने की बात करके ये अपनी जमीन की कीमत बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं। आप लोग सुन लीजिए अगर कभी इनकी जमीन खरीदनी पड़े तो इन्हें 20 लख रुपए से अधिक मत दीजिएगा।
यह भी पढ़ें: 'रविकिशन जी ने हथिया लिया मकान...' भरी सभा में CM योगी ने ली चुटकी, सांसद ने तुरंत दी सफाई
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ देश और दुनिया के लोगों के लिए यूपी और भारत को जानने का महत्वपूर्ण अवसर है। इस भव्य आयोजन में भारत की आध्यात्मिक विरासत को संतों के माध्यम से जानने और देखने का अनुभव भी मिलेगा। वह रविवार को गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंच पर पांच लोगों को गोरखपुर रत्न से सम्मानित भी किया।
सीएम ने कहा कि इस बार प्रयागराज में महाकुंभ इसलिए भी विशिष्ट है कि इसका शुभ मुहूर्त 144 वर्षों के बाद आया है। 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच 40 करोड़ आबादी महाकुंभ में आएगी। इतनी बड़ी आबादी दुनिया में भारत और चीन के अलावा किसी भी देश में नहीं है। महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी के संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। पहली बार अक्षय वट कारिडोर, मां सरस्वती, बड़े हनुमान मंदिर, महर्षि व्यास और भगवान राम और निषादराज कारिडोर बन गया है।